Video

Advertisement


हरियाणा के नूंह में ईद पर लहराए फिलिस्तीनी झंडे
chandigarh, Palestinian flags hoisted , Eid in Nuh, Haryana
चंडीगढ़ । हरियाणा के नूंह में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी, लेकिन इस बीच कुछ लोगों को यहां फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि लोगों ने हाथों में फिलिस्तीन का झंडा व तख्तियां लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी अपील कर रहे थे कि सभी लोग फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ मांगें।

 

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नूंह के गांव घासेड़ा का है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। उन्होंने यहां रोड पर निकलकर फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला। सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज के लिए पहुंचे थे। इस तरह उन्होंने वक्फ बिल का भी विरोध जताया। सुरक्षा की दृष्टि से यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नूंह में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

 

प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि फिलिस्तीन में इजराइल के हमले से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। पूरी दुनिया के मुस्लिम इससे परेशान हैं। इसलिए, उन्होंने ईद पर फिलिस्तीन के प्रति समर्थन जाहिर किया है। जुलूस के दौरान लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था कि सभी भाई फिलिस्तीन के लिए दुआ करें।

 

Kolar News 31 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.