अब जल्द बनेगी सड़क
उप नगर कोलार के सड़क निर्माण और मरम्मत का काम अब सीपीए से पीडब्लूडी को हस्तानांतरित कर दिया गया हैं |पिछले बीस सालों से कोलार की सड़क निर्माण और मरम्मत का काम सीपीए संभल रही थी | २० जनवरी से अब यह काम पीडब्लूडी संभालेगी | सड़क के हस्तानान्तरण को लेकर पिछले कई महीनो से दोनों विभागों में पत्र व्यवहार चल रहा था | मगर चार किलोमीटर की सड़क जो महाबली नगर से बैरागढ़ चिचली तक जाती हैं, उसकी मरम्मत को लेकर दोनों विभागों में सहमती नहीं बन पा रही थी | जिसके कारण सड़क का हस्तानान्तरण रुका हुआ था | चुकी यह सड़क सीपीए की बनाई हुई थी इसलिए सीपीए द्वारा ही इस सड़क की मरम्मत होनी थी जो सीपीए ने कुछ दिन पहले पूर्ण कर दी हैं | सड़क पूर्ण होने के बाद कोलार की अब सभी सड़कों का काम पीडब्लूडी को सौप दिया गया हैं | अनुमान लागाया जा रहा हैं की अब फोर लेन का काम भी पीडब्लूडी तेजी से पूर्ण कर देगी जो सीपीए की सुस्ती के कारण अधूरी पड़ी थी और बहुत से हादसों का कारण भी बन गयी थी | पीडब्लूडी के अधिकारियो की माने तो एक सड़क पर दो एजेंसिया काम नहीं कर सकती थी इसलिए काम रुका हुआ था | मगर अब काम जल्द पूरा किया जायेगा उम्मीद हैं की अब लोगो को चक्का जाम और हादसों से जल्द राहत मिलेगी | (कोलार)