Video

Advertisement


पैसे देने से मना करने पर किन्‍नरों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या
vidisha,  eunuch refused, death by the eunuchs
विदिशा । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विदिशा के वार्ड 6 अयोध्या बस्ती में रहने वाले 23 साल के आदर्श विश्वकर्मा की ट्रेन में किन्नरों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना 13 मार्च की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ किन्नर युवक को नीचे गिराकर उसके ऊपर कूद रहे हैं। कपड़े उतारकर उसके ऊपर बैठ रहे हैं। हैरानी की बात है कि घटना को सात दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में गिरफ्तारी तो दूर, प्रकरण तक दर्ज नहीं किया है।


मृतक के भाई सोहन सहित विश्वकर्मा समाज के लोगों ने गुरुवार को नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई सोहन ने बताया कि उनका भाई भोपाल हमीदिया रोड पर एक इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था, वह रोजाना ट्रेन से अपडाउन करता था। गत 13 मार्च की रात को वह भोपाल से गोडवाना एक्सप्रेस से घर आ रहा था, तभी भोपाल से ट्रेन में चढ़े किन्नरों ने उससे पैसे मांगे। आदर्श ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो किन्नरों ने उसकी जेब में हाथ डाल दिया। जब आदर्श ने इसका विरोध किया तो कोच में मौजूद 8 से 10 किन्नरों ने उस पर हमला कर पिटाई शुरू दी। उसे नीचे पटक कर उसके ऊपर कूदे, कपड़े उतारकर उसके मुंह पर बैठ गए। ट्रेन विदिशा रुकी तो उसे विदिशा में उतरने नहीं दिया, और गंजबासौदा के पास पवई तरफ ट्रेन से बाहर फेंक दिया।


सोहन ने बताया कि दूसरे दिन वह अपने भाई को ढूंढते हुए गंजबासौदा पहुंचे तो जीआरपी से पता चला कि एक लाश पवई के पास पड़ी है। पुलिस वहां गई थी लेकिन फोटो खींचकर वापस आ गई लाश अगले दिन दोपहर 2 बजे तक वहीं पड़ी रही। मृतक के भाई के अनुसार उन्होंने पुलिस से कहा तब जाकर शाम को पोस्टमार्टम हुआ और वह अपने भाई का शव लेकर विदिशा आए। उन्होंने पुलिस को ट्रेन वाली पूरी घटना भी बताई लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया।


भोपाल मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य कमलेश सेन ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को आज होने वाली रेलवे बोर्ड की बैठक में रखेंगे।


इधर गंजबासौदा कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम ही किया है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परमार को ये तक नहीं पता कि जांच कौन से अधिकारी कर रहे हैं। उन्हें गुरुवार को एसपी रोहित काशवानी ने फोन करके जांच आगे बढ़ाने और ट्रेन का वीडियो देखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। टीआई का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Kolar News 21 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.