Advertisement
कोलार में चौथे फ्लोर पर बिना अनुमति किया निर्माण, निगम ने तोड़ा
कोलार के सर्वधर्म बी-सेक्टर स्थित सिखंड टावर के चौथे तल पर नगर निगम की अनुमति के विरुद्ध करीब 1800 वर्ग फिट का निर्माण किया गया था। निगम के चीफ सिटी प्लानर सुभाशीष बेनर्जी के निर्देश पर भवन अनुज्ञा शाखा के सहायक यंत्री, उपयंत्री की मौजूदगी में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई की। टॉवर के चौथे तल पर कई रूम बनाए गए थे और छत भी डाली गई थी। निगम ने दीवारों और छत को तोड़ दिया। इसके अलावा अवधपुरी में भवन अनुज्ञा शाखा ने अवैध रूप से बनाई गई दो दीवारों को तोड़ दिया। वहीं, निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सर्वधर्म कालोनी, राजहर्ष कालोनी, सनखेड़ी स्थित संस्कार उपवन गार्डन और एम्स हॉस्पिटल क्षेत्र में ठेले, गुमठियों का अतिक्रमण हटाया। एमपी नगर जोन-2 में इंदौर सीट कवर वालों द्वारा दुकान के बाहर कॉरीडोर में अतिक्रमण कर रखे गए सामान को हटवाया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |