Advertisement
शिवपुरी/करैरा । करैरा पुलिस ने चार घंटे के अन्दर दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीडिता द्वारा थाना करैरा बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब मैं घर पर अकेली थी उी समय घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
पीडि़ता की शिकायत के बाद थाना करैरा पुलिस ने आरोपित छुन्ना गुर्जर के विरुद्द अपराध धारा 64,332(बी),351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कराया था। पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के द्वारा महिला संवंधी अपराध में शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस ने आरोपित छुन्ना गुर्जर पुत्र नारायण सिहं गुर्जर (38) निवासी ग्राम हाजीनगर थाना करैरा को मुखविर की सूचना पर ग्राम हाजीनगर थाना करैरा द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |