भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को ढाई साल के इंतजार के बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने "इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन" का काम पूरा कर लिया है।यह 28 जून को जनता को समर्पित किया जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर एके शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे राज्यपाल डॉ. रामेश्वर ठाकुर, केंद्रीय मंत्रीद्वय वायलार रवि तथा कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में लोकार्पण होगा। इसके साथ ही नए टर्मिनल से उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।"इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन" पर लगभग 135 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। राज्य शासन ने हवाई पट्टी विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 387 एकड़ जमीन दी है। तमाम अड़चनों के कारण ही इसके विस्तार में विलंब हुआ। डीजीसीए एवं ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नए टर्मिनल भवन से उड़ानों के संचालन की सहमति दे दी है। अब यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन का रास्ता भी साफ हो गया है। प्रशासनिक कार्य एवं दफ्तर फिलहाल पुराने भवन मे ही रहेंगे | ''इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन"बनने के बाद इसकी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं |