Advertisement
भोपाल में यदि आप बिना हेलमेट चौराहे पर पहुंचे तो यहां लगे कैमरों से आपकी ऑटोमैटिक फोटो खिंचेगी और दो तीन दिन में ई-चालान घर पहुंचेगा। इसी तरह यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो चालानी कार्रवाई होगी।
यह व्यवस्था फरवरी से शहर के दो प्रमुख चौराहों पर शुरू होगी। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन (बीएससीडीसीएल) द्वारा लगाए जा रहे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से यह संभव होगा। वर्तमान में बोर्ड ऑफिस और रोशनपुरा चौराहे के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, इन दोनों चौराहों पर ड्राय रन भी चल रहा है। स्मार्ट सिटी कंपनी ड्राय रन पूरा होते ही मॉनिटरिंग का जिम्मा ट्रैफिक पुलिस को सौंप देगी। इसके अलावा गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। बीएससीडीसीएल के सीईओ चंद्रमौलि शुक्ला ने बताया कि फरवरी से यह व्यवस्था चालू हो जाएगी।
स्मार्ट सिटी कंपनी अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल रन के दौरान रात के समय कैमरे मौजूदा सफेद और काले रंग की जेब्रा क्रासिंग और स्टाप लाइन को डिटेक्ट नहीं कर पा रहे थे। अब इसे नए सिरे से पेंट किया जा रहा है। इसकी शुरुआत रोशनपुरा चौराहे से की गई है। पेंटिंग से लोग समझ सकेंगे कि यहां उन पर नजर रखी जा रही है।
पहले फेज में 14 चौराहों और सात प्रमुख मार्गों पर यह व्यवस्था लागू होगी। इनमें बोर्ड ऑफिस चौराहा, रोशनपुरा, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाग सेवनिया थाना के पास, पिपलानी चौराहा, गणेश मंदिर होशंगाबाद रोड, रेतघाट, वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड, नई जेल रोड शामिल हैं। ये कैमरे किसी भी ट्रैफिक संबंधी गड़बड़ियों को पकड़ लेंगे और फोटो खींचकर कंट्रोल रूम को भेजेंगे। ट्रैफिक पुलिस ई चालान भेजकर कार्रवाई करेगी, स्मार्ट सिटी कंपनी के पास पूरा डाटा मौजूद होगा।
सिर पर हेलमेट नहीं पहनने, ओवर स्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, स्टाप लाइन का तोड़ने, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पर कैमरा संबंधित वाहन और व्यक्ति की फोटो खींच लेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |