Advertisement
52.10 करोड़ की केरवा पेयजल योजना का 25 दिसंबर को लोकार्पण हो गया। लेकिन, पांच दिन बाद भी नगर निगम अफसर वादे के मुताबिक वार्ड-80 और 82 के दो हजार परिवारों को केरवा का पानी नहीं पिला पाए। टेस्टिंग के बहाने नगर निगम जलकार्य शाखा के सिटी इंजीनियर एआर पवार से लेकर सहायक यंत्री आशीष मार्तण्ड अब भी अधूरे कार्यों को कराने में जुटे हैं। लगातार चार दिनों से बैरागढ़ चीचली, ललिता नगर, नयापुरा के मां निर्मला देवी मार्ग, शालीमार गार्डन से जाने वाली पाइप लाइन लीकेज सुधार कार्य किए गए।
शनिवार से टंकियों को एक-एक मीटर भर कर सफाई कार्य शुरू किया गया। अब यह काम कब तक चलेगा और कोलार के लोगों को केरवा का पानी कब मिलेगा। यह कोई स्पष्ट नहीं बता रहा। पहले अधिकारियों ने कहा कि पांच दिन की टेस्टिंग के बाद पानी घरों में सप्लाई कर दिया जाएगा। अब कह रहे हैं कि अभी और समय लगेगा।
केरवा पेयजल योजना का लोकार्पण के चलते नगर निगम अफसरों ने जल्दबाजी में काम कराया। पंप हाउस से पानी छोड़ा तो लीकेज होने लगे। वॉल्व खराब हो गए। ननि अफसर अब केरवा ड।म से लेकर कोलार तक बारीकी से काम करा रहे हैं। टंकियों को भरकर, उन्हें फिर से खाली किया जा रहा है। इससे टंकियों की सफाई हो जाएगी। साथ ही बार-बार केरवा पंप हाउस से पानी छोड़कर पाइप लाइन साफ की जा रही है और होने वाले लीकेजों को तत्काल सुधारा जा रहा है।
कोलार की बंजारी दशहरा मैदान और पैलेस आर्चर्ड बी टंकियों को एक-एक मीटर भरकर और फिर खाली कर सफाई कार्य कराया जा रहा है। पाइपलाइन में जो लीकेज हुए थे, उन्हें सुधार लिया गया है। घरों तक पानी पहुंचाने में अभी समय लगेगा। अब भी टेस्टिंग के तौर पर केरवा डैम से कोलार तक पानी सप्लाई किया जा रहा है।
आशीष मार्तण्ड, सहायक यंत्री, ननि
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |