Advertisement
कोलार में लगातार चौथे दिन भी केरवा जलाशय से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। दोपहर पानी की दो टंकियां भरी जा रही थीं, तभी बैरागढ़ चीचली के पास दोपहर 2.55 बजे केरवा की पाइप लाइन में अचानक नया लीकेज हो गया। इसके बाद पानी सप्लाई को बंद करके नगर निगम के इंजीनियरों ने लीकेज को दुरुस्त कराया। फिर शाम को पानी टंकियों में भरने का काम चालू हुआ। निगम अधिकारियों ने बताया कि अब दो तीन दिनों तक दोनों टंकियों में एक-एक मीटर पानी भरा जाएगा, फिर टंकियों को खाली किया जाएगा। ऐसा करके टेस्टिंग की जाएगी। जहां लीकेज होगा उसे सुधारा जाएगा। यही क्रम लगातार दो तीन दिनों तक जारी रहेगा। टेस्टिंग के बाद सबकुछ ठीक रहा तो इन दो टंकियों से कॉलोनियों में पानी सप्लाई होगी।
बता दें कि 25 दिसंबर को लोकार्पण हुआ था। लेकिन इस दिन से लगातार पाइप लाइन में लीकेज की समस्या हो रही है। जिससे टंकियां नहीं भर पा रही हैं। अब निगम प्रशासन ने तय किया है कि जब तक दो तीन दिन टेस्टिंग के बाद ही सबकुछ ठीक रहने के बाद ही पानी सप्लाई शुरू होगा। निगम का मुख्य लक्ष्य कोलार में पानी पहुंचाना था, जो पहुंच चुका है। अब सप्लाई के लिए जल्दबाजी नहीं की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |