Advertisement
भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा के तहत आने वाले गंगा नगर, श्याम नगर, अराधना नगर, बाणगंगा, जयभीम नगर, गौतम नगर और लिंक रोड नंबर एक के झुग्गीवासियों के लिए चूनाभट्टी इलाके में 10 एकड़ जमीन पर आवास बनाए जाएंगे।
गुरुवार को राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने निगम आयुक्त प्रियंका दास की मौजूदगी में हाउसिंग फॉर ऑल (एचएफए) की समीक्षा की। राजस्व तंत्री ने अधिकारियों को बताया कि जिला प्रशासन ने चूनाभट्टी एरिया में 10 एकड़ जमीन देगा। निगम प्रशासन द्वारा ट्रांजिट प्वाइंट बनाकर झुग्गीवासियों को शिफ्ट किया जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त दास के अलावा अपर आयुक्त प्रदीप जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |