Advertisement
खरगोन । खरगोन जिले के झिरन्या के नानकोड़ी गांव में साेमवार देर रात एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव घर के कमरे में पडा मिला। आशंका जताई जा रही है कि आंगनबाडी कार्यकर्ता की हत्या कंबल से मुंह दबाकर की गई है।घर में रखे अलमीरा का लॉक टूटा मिला है। पुलिस को आशंका है कि चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
जानकारी अनुसार मृतका की पहचान हिरामनबाई सेंगर (56) के रूप में हुई है। हिरामनबाई अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि बच्चे इंदौर में पढ़ाई और नौकरी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने सोते समय हिरामनबाई के मुंह को कंबल से दबाकर उनकी हत्या कर दी। घर में रखे अलमीरा का लॉक टूटा मिला है। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी नाथुसिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। खरगोन जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। एडिशनल एसपी एमएस बारिया ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। झिरन्या पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बच्चों को इंदौर से बुलाया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |