पार्षदों का झगडा पहुंचा महिला आयोग
प्रकाश कोलार नगर पालिका में आये दिन पार्षदों के झगड़ों की कहानी सुनने में आती रहीं हैं कई बार यह झगडे थाने तक पहुंचे ... मगर अबकी बार हद तब हो गई जब एक पार्षद ने महिला पार्षद पर भद्दे इशारे कर गन्दी टिपण्णी कर डाली बस फिर क्या था महिला पार्षद का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुँच गया और उन्होंने उस पार्षद की पिटाई कर डाली इतने पर भी जब उनका मन नहीं भरा तो वे महिला थाने और महिला आयोग जा पहुंची | ऐसा पहले भी हो चूका हैं कहा जाता हैं कि इन महिला पार्षद की दबंगई के कारण कई बार ऐसी स्थिति पैदा हो चुकी हैं |महिला पार्षद ममता पवारके खिलाफ पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों के साथ मार पीट करने की शिकायत दर्ज हो चुकी हैं | अब इससे पहले कोई उनके खिलाफ शिकायत करता वे ही सीधे महिला आयोग और महिला थाने जा पहुंची | ममता पवार द्वारा राज्य महिला आयोग व् महिला थाने मे मंजीत मारन व् एल्डरमन कैलाश मीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कि | वही मंजीत मारन ने कोलार थाने मेंआवेदन दे कर ममता पवार व् पार्षद रविंदर यति के खिलाफ शिकायत की है !उधर ,नपा अध्यक्ष मुन्नी यादव भी मंजीत मारन के बचाव मे आ गयी !उन्होंने नगरीय प्रशासन आयुक्त संजय शुक्ल व् एसएस पी योगेश चोधरी को पत्र लिख कर परिषद् मे मंजीत मारन व् नपा सी ऍम ओ राजेश श्रीवास्तव से बदसलूकी करने के मामले मे ममता पवार व् रविंदर यति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है !पत्र मे अध्यक्ष ने कहा की ममता पवार के खिलाफ पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों के साथ मार पीट करने की शिकायत दर्ज हुई है !इसके अलावा पार्षद रविंदर यति ने पिछले दिनों परिषद् मे सी एमओ को फँसी पर लटकाने की धमकी दी थी !साथ ही उनके खिलाफ पूर्व में निजी स्कूल संचालक जीवन झाडे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हो चूका है | (कोलार)