Advertisement
उमरिया । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 43 उमरिया शहडोल मार्ग में पिपरिया पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात पाली नगर से अपनी दुकान बंद कर दो व्यापारी बाइक से वापस अपने घर उमरिया आ रहे थे तभी सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट आंख में पड़ने के कारण दोनो बाइक सवार खड़े ट्रक से टकरा गये, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई। वही दूसरे बाइक सवार ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि पिपरिया पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा हो गया है। तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को भी ब्रेन डेड बताया और कुछ देर में दूसरे की भी मौत हो गई। दोनों बाइक सवार पाली नगर में अपना व्यवसाय करते हैं और दोनो पाली से वापस एक ही बाइक से उमरिया अपने घर आ रहे थे तभी ट्रक क्रमांक आरजे 46 जीए 4468 से टकरा गए। दोनों व्यापारियों की शिनाख्त कमलेश राजपूत (42) पुत्र राजा राम राजपूत निवासी सिंधी कालोनी उमरिया एवं विजय ठाकुरवानी (50) पुत्र स्वर्गीय मनोहर ठाकुरवानी निवासी कैम्प उमरिया के रूप में हुई है। कमलेश राजपूत की पाली में आर के स्टूडियो एवं विजय ठाकुरवानी की बिज्जू भाई साइकिल दुकान के नाम से प्रतिष्ठान है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की मौत देख कर परिजन आक्रोशित हो गए थे, तब जिला अस्पताल से फोन आया तो वहां पहुंच कर समझाइश देकर मामला शांत करवाया गया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |