Video

Advertisement


जादू-टोने के शक में लाठी-डंडों से पीटकर वृद्धा की हत्या
sidhi, Suspecting witchcraft,   death with sticks

सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी में जादू टाेने के शक में एक बुजुर्ग महिला लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इससे पहले आरोपियों ने महिला के लकवाग्रस्त पति को पीटा। बचाने पहुंचे बेटे और पोते को भी पीटा गया। दोनों की हालत गंभीर है। घटना कुसमी के ग्राम पिपरहा की है।

 

जानकारी अनुसार बुधवार रात करीब 8 बजे ग्राम मेडरा से आए पुष्पराज, दिलीप, संतोष, अजय सिंह और इंद्रभान सिंह ग्राम पिपरहा में बुजुर्ग महिला चिराऊंजिया सिंह (80) के घर में घुस गए। यहां आराेपियाें ने चिराऊंजिया के पति श्रीमान सिंह को देखकर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी बुजुर्ग महिला को घर से एक किलोमीटर दूर पिपरहा मोहल्ले में ले गए। यहां उसे इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर चिराऊंजिया का बेटा उदयभान सिंह और पोता पृथ्वीराज सिंह मौके पर पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की। उदयभान सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे मां को कुछ लोग उठाकर ले गए। पड़ोसियों ने मुझे इसकी सूचना दी। मैं बेटे के साथ मौके पर पहुंचा। 5-6 लोग मां को लाठी-डंडों से पीट रहे थे। बचाने गए तो हमसे भी मारपीट की। इस दौरान काफी लोग आ गए। उन्हें देखकर आरोपी भाग गए। कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

मृतक महिला के बड़े बेटे उदयभान सिंह ने अपने चाचा के परिवार पर आराेप लगाया है। उसने बताया कि चाचा के पोते समर बहादुर सिंह की कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में माैत हाे गई थी। 18 फरवरी को अंत्येष्टि की गई। चाचा के परिवार को शक था कि मां ने जादू-टोना किया, इस कारण समर की मौत हो गई। अगले दिन घर में घुसकर हमला कर दिया।

Kolar News 20 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.