Video

Advertisement


आईसीसी रैकिंग : शुभमन गिल बने नंबर एक वनडे बल्लेबाज
new delhi,ICC Ranking, Shubman Gill

नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आज से शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के बीच खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच कल यानी गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इससे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा रैंकिग जारी की है। इसके मुताबिक गिल नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल के 796 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। बाबर 773 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर मैजूद हैं।

 

टॉप 10 में गिल के साथ भारत के चार बल्लेबाज
शुभमन गिल के साथ वनडे में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में भारतीय टीम के चार खिलाड़ी मौजूद हैं। गिल के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली छठे स्थान पर और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल पांचवें स्थान पर हैं।
 
शानदार फार्म में गिल
यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। बल्लेबाज ने 2023 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था। गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की शतकीय पारी खेली थी। सीरीज के तीनों मैचों में उन्होंने कुल 259 रन बनाए थे। श्रेयस भी शानदार फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने तीन मैचों में 181 रन बनाए थे। रोहित ने भी एक शतक लगाया था। भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।

 

गेंदबाजों में महेश तीक्षणा बने नंबर वन
वहीं, गेंदबाजों में श्रीलंका के महेश तीक्षणा अफगानिस्तान टीम के स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़कर शीर्ष पर आ गए हैं। उनके 680 रेटिंग अंक हैं। राशिद 669 अंक के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ज 662 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव एक स्थान के सुधार के साथ और 652 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष 10 में उनके अलावा मोहम्मद सिराज हैं, जो 10वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं।
Kolar News 19 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.