Advertisement
नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के 4 वर्ष पूरे हो गये हैं।
मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चौहान पौधरोपण के 4 वर्ष पूरे होने पर छतरपुर के जटाशंकर में जल सखियों के साथ गुरुवार को पौधरोपण करेंगे। जल सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने की जागरूकता और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पोखर, तालाब, पानी की टंकियों की देखरेख व सप्लाई का काम करती हैं।
चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में मां नर्मदा के तट पर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया था और अमरकंटक में पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पहला पौधरोपण किया था। चौहान देश के 20 से अधिक राज्यों में अब तक लगभग 4 हजार 500 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं। शिवराज सिंह के प्रतिदिन पौधरोपण संकल्प में देश की राष्ट्रपति सहित विभिन्न देशों के राजदूत, मुख्यमंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, कलाकार सहित अनेक गण्यमान्यजन शामिल हो चुके हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |