Video

Advertisement


6 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश
narmadapuram,Attempt to kidnap,6-year-old girl

नर्मदापुरम । नर्मदापुरम के पिपरिया में रविवार दाेपहर काे एक नशेड़ी युवक ने बच्ची के अपहरण की कोशिश की। हालांकि वहां माैजूद नागरिकाें की सतर्कता से बच्ची काे बचा लिया गया। जिसके बाद पुलिस काे सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आराेपित युवक काे हिरासत में लेकर थाने ले गई।

 
जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे पिपरिया रेलवे स्टेशन की है। जब बच्ची प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर टिकट घर के सामने अपने परिजनों के साथ खेल रही थी। इस दाैरान नशे में धुत आरोपी युवक सुरेश भारती (19) बच्ची को चुपचाप इटारसी की ओर ले जा रहा था। मार्केटिंग सोसाइटी के पास कुछ लोगों को बच्ची को डरा-सहमा देख शक हुआ। लोगों ने तुरंत युवक को रोका और पूछताछ की। आरोपी के संदिग्ध जवाबों के बाद मंगलवारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। जीआरपी इंचार्ज प्रधान आरक्षक विशन सिंह के अनुसार बच्ची के परिजन पचमढ़ी मेले में शकरकंद और गुब्बारे बेचने के लिए हरियाणा से आए थे। आरोपी युवक बच्ची को झाड़ियों की ओर ले जा रहा था, जहां से उसे समय रहते बचा लिया गया।
 
गाडरवाड़ा जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र बिसेन ने बताया कि आरोपी कभी खुद को मटकुली का तो कभी भटगांव का निवासी बता रहा है। नशे में धुत आरोपी को गाडरवाड़ा जीआरपी थाने ले जाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
 
Kolar News 16 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.