Video

Advertisement


महाकुंभ से लौट रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर सात श्रद्धालुओं की मौत
jabalpur,  truck hit a bus , seven devotees died
जबलपुर । नागपुर-प्रयागराज हाई-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर बस को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक कार भी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बस में सवार हैदराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि हादसा बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार और सभी परिजनों से संपर्क कर शवों को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
 
हादसा मंगलवार को सुबह नौ बजे मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के सिहोरा ब्लाक के मोहला गांव के पास हुआ। हैदराबाद के रहने वाले नौ लोग ट्रैवलर बस से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आए थे। महाकुंभ में स्नान करने के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास ट्रैवलर बस पहुंची, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसी ट्रैवलर बुरी तरह पिचक गई, जिससे सभी नौ लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला। इसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सामने से आ रही एक कार ट्रैवलर और ट्रक से टकरा गई। हालांकि कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गए। 
 
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और एसडीएम रूपेश सिंघई मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक ट्रक जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर वह सड़क की दूसरी साइड पहुंच गया। इसी बीच प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर बस को टक्कर मार दी। हादसे में
आनंद कंसारी व शशि कंसारी पुत्र त्रिभुवन कंसारी, रवि वैश्य पुत्र विश्वनाथन, टीवी प्रसाद, मल्ला रेड्डी, वी संतोष पुत्र श्री हरि और राजू की मौत हो गई। जबकि एस नवीनाचार्य पुत्र रामाचार्य और बालकृष्ण पुत्र श्रीराम घायल हो गए।
सभी मृतक हैदराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मृतकों के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। वह  हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं।
 

 

Kolar News 11 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.