Video

Advertisement


भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी अत्याधुनिक तकनीक का गवाह बना 'एयरो इंडिया'
bangluru,
बेंगलुरु । एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी 'एयरो इंडिया' इस बार भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी अत्याधुनिक तकनीक की गवाह बन गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया। 
एयरो इंडिया का 15वां संस्करण ‘रनवे टु ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ की व्यापक थीम के साथ आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के अनुरूप रक्षा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। रक्षामंत्री ने उद्घाटन अवसर परकहा कि एयरो इंडिया एक ऐसा मंच है, जो नए भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करता है। यह न केवल भारत की रक्षा तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने मित्र देशों के साथ साझा हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना, गहन सहयोग और साझा प्रगति को बढ़ावा देना है।
रक्षामंत्री ने कहा कि 42 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा एयरो इंडिया कार्यक्रम होने जा रहा है। राजनाथ सिंह ने 90 से अधिक देशों की भागीदारी को भारत की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 30 देशों के रक्षामंत्री या प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। एयरो इंडिया में 43 देशों के वायुसेना प्रमुखों और सचिवों की मौजूदगी न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय रक्षा समुदाय के महत्व को और अधिक उजागर करती है।
 
इंडिया पवेलियन
इंडिया पवेलियन भारतीय रक्षा उद्योगों को अपने डिजाइन, विकास, नवाचार और विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। पैवेलियन में ‘आत्मनिर्भरता की उड़ान’ को दर्शाया गया है, जो वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा महाशक्ति बनने की दिशा में भारत की यात्रा को दर्शाता है। इंडिया पवेलियन को एयरो एविएशन, लैंड एविएशन और नेवल एविएशन, डिफेंस-स्पेस और आला प्रौद्योगिकी डोमेन में स्वदेशी क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाले पांच अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। पवेलियन में विभिन्न माध्यमों के माध्यम से 275 से अधिक प्रदर्शन किए गए हैं, जिसमें डीपीएसयू, डिजाइन हाउस, एमएसएमई सहित निजी कॉरपोरेट और स्टार्ट-अप शामिल हैं।
 
इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस
रक्षा नवाचार का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम 'मंथन' 12 फरवरी को रक्षामंत्री की उपस्थिति में होगा। इस कार्यक्रम में रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों को एक साथ लाया जाएगा, जिसमें इनोवेटर, उद्योग के नेता, शिक्षाविद, इनक्यूबेटर, निवेशक, विचारक, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी आदि शामिल होंगे। मंथन इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करेगा, जिसमें रक्षा स्टार्ट-अप और एमएसएमई का समर्थन करने, नवाचार क्षमताओं को बढ़ाने और रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
 
सामर्थ्य थीम पर स्वदेशीकरण कार्यक्रम
रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण और नवाचार की सफलता की कहानी पर 12 फरवरी को ‘सामर्थ्य’ थीम पर स्वदेशीकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें रक्षामंत्री भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम एयरो इंडिया के दौरान अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है, क्योंकि इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ स्वदेशी वस्तुओं का रक्षा निर्माण में भारत की स्वदेशी प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाएगा।
 
कई सेमिनार होंगे
एयरो इंडिया 2025 के हिस्से के रूप में विभिन्न विषयों पर कई सेमिनार होने हैं। रक्षामंत्री 11 फरवरी को भारतीय वायु सेना की ओर से आयोजित सेमिनार को संबोधित करेंगे, जिसका विषय 'हवाई युद्ध के लिए मानव रहित टीमें-अवधारणा से लक्ष्यीकरण तक' होगा। इसके अलावा डीआरडीओ की ओर से आयोजित 'विकसित भारत के लिए डीआरडीओ उद्योग तालमेल' विषय पर रक्षा मंत्री एक अन्य सेमिनार को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मिशन डिफस्पेस: विजन से वास्तविकता तक-एक प्रगति रिपोर्ट, एयरोस्पेस सामग्रियों का स्वदेशी विकास: भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करना, आत्मनिर्भर भारतीय नौसेना विमानन 2047 और इससे जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव, तकनीकी रुझानों और स्वदेशीकरण को अपनाकर समुद्री विमानन में परिवर्तन, कर्नाटक में एयरोस्पेस और रक्षा निर्माताओं के लिए निवेश के अवसर भी इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आयोजित किए जाएंगे।
Kolar News 10 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.