कोलार मेले के उदघाटन में जख्मी हुए डागा
शैफाली गुप्ता कोलार उत्सव मेले का उदघाटन करने पहुचे विधायक जितेन्द्र डागा झूले से टकराकर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं डागा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं |सोमवार की शाम विधायक जितेन्द्र डागा कोलार उत्सव मेले का उदघाटन करने पहुंचे थे... भीड़-भाड़ के बिच डागा ने झूलों का लुफ्त लिया इसी दौरान झुला झूलते वक्त उनका सर लोहे की रोड से टकरा गया | इस हादसे में डागा बुरी तरह जख्मी हो गए खूना-खून डागा को देख बीजेपी कार्यकर्ताओं के होश उड़ गए सर में गंभीर चोट लगने के कारण डागा को बेहोशी छाने लगी तत्काल उन्हें निजी हॉस्पिटल में भारती कराया गया हैं |प्रत्यक्ष दर्शी कोलार पार्षद रविन्द्र यति के साथ हुई बात चीत में उन्होंने बताया की विधायक डागा उदघाटन करने के बाद ब्रेक डांस वाले झुला झूल रहे थे उस वक्त झूले की रोड उनके सर में लगी और वे वही बेहोश हो गए वही से उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया हैं |कोलार के विधायक प्रतिनिधि ने उनके स्वस्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया हैं की विधायक जितेन्द्र डागा के सर में तीन टेक आये