Advertisement
महाकुम्भनगर । भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद वहां के विहंगम दृश्य को देखकर भूटान नरेश काफी अभिभूत दिखे।
भूटान नरेश ने संगम नोज पर बने जेटी पर खड़े होकर पक्षियों को दाना भी खिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जगद्गुरू सतुआ बाबा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद भूटान नरेश अक्षयवट का दर्शन करेंगे।
लखनऊ से विशेष विमान से भूटान नरेश मंगलवार को सुबह प्रयागराज के बमरोली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोट पर उतरने के बाद भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बमरौली एयरपोर्ट से भूटान नरेश हेलीकाप्टर से अरैल पहुंचे। यहां से वह संगम पहुंचकर स्नान किया।
Kolar News
4 February 2025
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|