Advertisement
नरसिंहपुर । रितूराज पटेल पिता प्रदीप पटेल, उम्र 32 साल, निवासी समनापुर, डांगीढाना जिल नरसिंहपुर द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि वह फायनेंस कम्पनी में काम करता है एवं उसके फूफा आजाद सिंह परिहार तथा बुआ सुनीता परिहार बैहर पौड़ी में रहते हैं। जिनके बच्चे बाहर रहते है इस कारण मैं उनकी देख-रेख को बैहर पौडी में ही रहने लगा है। 30 जनवरी को उसकी बुआ ने आलमारी में देख कर बताया कि अलमारी में रखा स्टील का डिब्बा में रखे सोने, चांदी के जेवरात एवं 2100 रूपये कुल कीमती 8 लाख 50 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा आलमारी का ताला खोल कर चोरी कर लिया है। जिसकी तत्काल रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपित के विरूद्ध अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 331(1), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना करते हुये 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाली आरोपिया कला बाई नोरिया पति अशोक नोरिया निवासी केरपानी, थाना सुआतला को गिरफ्त में लेकर गहनता से पूछताछ की गयी जिसने चोरी की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया गया एवं उसके कब्जे से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल मसरूका कीमती 8 लाख 5 हजार रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपिया ने बताया कि लालच में आकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |