Video

Advertisement


चिरायु के डीन 30 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में
chirayu

 

पीएमटी 2012 में हुए घोटाले के आरोपी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज के डीन वीरेंद्र मोहन को अदालत ने 30 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने वीरेंद्र मोहन को लुधियाना से गिरफ्तार कर मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एससी उपाध्याय की अदालत में पेश किया था।

आरोपी वीरेंद्र की ओर से अदालत में जमानत अर्जी पेश की गई थी जिस पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा की अदालत में सुनवाई होगी। सीबीआई की चार्जशीट में वीरेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने 21 सितंबर 2012 को चिरायु मेडिकल कॉलेज का डीन रहते हुए डीएमई को गलत सूचना दी थी कि प्रवेश की द्वितीय काउंसिलिंग में मात्र 9 सीटें खाली हैं, जबकि उस समय सरकारी कोटे की लगभग 50 सीटें खाली थीं।

इस दौरान उन्होंने 12 स्कोरर छात्रों को प्रवेश दिया, जिनकी सीटें बाद में खाली कर अयोग्य छात्रों को बेच दी गईं। पीएमटी 2012 की काउंसिलिंग का द्वितीय चरण 29 से 30 सितंबर 2012 तक चला था। इसमें 28 सितंबर को 19, 29 सितंबर को 32 और 30 सितंबर को 4 नए एडमिशन दिए गए। चिरायु ने इस प्रकार कुल 55 सीटों में घालमेल कर लाखों रुपए लेकर अयोग्य छात्रों को सीधा प्रवेश दिया था।

 

Kolar News 28 November 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.