बागपत । बागपत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। मान स्तंभ पर लड्डू चढ़ाने के दौरान मंच गिरने के यह हादसा हुआ था। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। घटना के बाद मेरठ कमिश्नर के साथ ही मंत्री जयंत चौधरी ने घटना स्थल का दौराकर मामले की जानकारी ली। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घटना पर दुःख जताया है। उपचार के लिए जरूरी निर्देश जिला प्रशासन को दिये है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है। मरने वालों तरशपाल जैन (74), अमित(40), उषा (65), अरुण जैन मास्टर (48), शिल्पी जैन (25), विपिन (44) और सुरेंद्र की पत्नी कमलेश (65) है। उन्हाेंने बताया कि श्री 1008 आदिनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव पर निर्वाण लड्डू महोत्सव मान स्तंभ महोत्सव बड़ौत के जैन डिग्री कालेज के मैदान में चल रहा था। यहां पर बने मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गये। जमीन गीली होने के कारण जमीन धंसने से मंच गिर गया। हादसे में लगभग 60 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में समुचित स्वास्थ्य उपचार कराया जा रहा है। चिकित्सको ने सात लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की है।
घटनास्थल पर डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मंत्री जयंत चौधरी, मंत्री केपी मलिक ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों से जानकारी ली । मृतक के परिजनों से बात कर उनको सांत्वना दी । 20 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 30 से अधिक लोगों का उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को दिल्ली रेफर किया गया है।