मांडवी बाल-बाल बची जलते-जलते
शैफाली गुप्ता मांडवी ने बताया की पी सी सी के निर्देश काल शाम को ही मिले थे की हमारी पार्टी के जो दो नेताओं को निलंबित किया हैं उसके विरोध में सी एम् शिवराज सिंह चौहान और विधान सभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहानी का पुतला फूंक कर विरोध करना हैं और रोष जाहिर करना हैं |हां मैं खुद बाल-बाल बची हूँ यह सच हैं सिर्फ थोडा सा हाँथ जला हैं ... मैं ठीक हूँ यह जिला कांग्रेस कमिटी का कार्यक्रम था |(कोलार)