Advertisement
भोपाल जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर चार बजे एक बुजुर्ग महिला ने पटाखे (बम) फोड़कर हंगामा कर दिया। धमाके की आवाज सुनकर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कोर्ट परिसर में तैनात महिला पुलिसकर्मी की मदद से आरोपी महिला को हिरासत में लेकर एमपी नगर थाने लाया गया।
जहां महिला ने बयान दिया कि वह 28 साल से अपनी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने को लेकर परेशान है। कोर्ट के निर्देश पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो रही है। अपनी आवाज पहुंचाने के लिए मुझे मजबूरन होकर पटाखे चलाकर हंगामा करना पड़ा। पुलिस महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
एमपी नगर थाने के एएसआई सर्वेश सिंह के अनुसार मालवीय नगर निवासी 62 वर्षीय उपासना जौहरी समाज सेविका हैं। उनके पति अविनाश जौहरी बैंक से रिटायर्ड मैनेजर हैं। उपासना ने गुरुवार दोपहर अरेरा हिल्स स्थित जिला कोर्ट परिसर में पटाखे फोड़कर हंगामा खड़ा कर दिया। कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ज्योति शाक्य ने महिला को हिरासत में ले लिया और एमपी नगर थाने ले गईं।
मेरी नारियलखेड़ा में पौन एकड़ जमीन है। इस पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा है। इसके लिए मैं 28 साल से लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रही हूं। पहले सेशन कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए तो कब्जाधारी हाईकोर्ट से स्टे लेकर आ गए। इसके बाद मैंने हाईकोर्ट से अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश कराए, लेकिन इसके बाद भी पुलिस , प्रशासन और नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
हमारे जीवन के 28 साल कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाते हुए निकल गए। आखिरकार हमें न्याय कब मिलेगा। अपनी आवाज पहुंचाने के लिए मुझे मजबूर होकर पटाखे चलाकर धमाका करना पड़ा। मैं कोर्ट का सम्मान करती हूं। मुझे कोर्ट न्याय दे, बस मेरी यह इच्छा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |