Advertisement
मुंबई । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को दोपहर में लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई । इसके बाद सैफ अली खान अपनी पत्नी, फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के साथ बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे। सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके आवास पर हुए चाकू हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ।
सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान का डिसचार्ज पेपर सोमवार रात में ही तैयार कर लिया गया था। डॉक्टरों ने सैफ अली खान को घर पर एक महीने तक आराम करने सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि रीढ़ की हड्डी में लगा घाव गहरा है और उसे भरने में कम से कम एक माह का वक्त लग सकता है। हालांकि अभिनेता पर उनके आवास पर हुए हमले के दौरान कुल छह वार किए गए थे।
बता दें कि सैफ अली खान को 16 जनवरी की रात बांद्रा स्थित उनके आवास में चोरी के इरादे से घुसे एक चोर ने चाकू मार दिया था। इस घटना के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने चोर 30 वर्षीय चोर शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।
Kolar News
21 January 2025
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|