पुतला जलना खुद पर भारी
शैफाली गुप्ता मांडवी चौहान को पुतला जलना खुद पर भारी पड सकता था | पुतला जलाते वक्त वे आग की चपेट में आते -आते बच गई | जैसे ही हवा चलने पर आग उनकी तरफ बढ़ी उसी वक़्त मंगल सिं व् अन्य कुछ लोगो ने उन्हें खीच लिया | और उनकी साडी से आग बुझाने की कामयाब कोशिश की और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया | मांडवी चौहान का कहना हैं की वे बाल-बाल बच गई उनका हाथ जला हैं जिस पर वही दवाई लगाकर उपचार भी कर लिया हैं मैं अब बिल्कुल ठीक हूँ |