कोलार में जनहित से जुड़े कई प्रोजेक्ट बजट के कारण अटक गए हैं। इसके चलते सड़क, बिजली, पानी , स्ट्रीट लाइट, पाइप लाइन बदलने, मेंटेनेंस समेत कई विकास कार्य की फाइलें मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं। बताया जा रहा है कि फंडिंग की कमी के कारण विकास कार्यों पर ब्रेक लगा है।
इस वजह से जो काम शुरू होने वाले थे, उनमें से कई कार्य अब बजट के पेश होने के बाद शुरू किए जाएंगे। वहीं जो प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं उनकी रफ्तार फंडिंग नहीं होने के कारण धीमी हो गई है।
इधर ठेकेदारों का कहना है कि पूर्व में हुए काम के बिल अटके हैं। ऐसे में नए काम को शुरू करने के लिए ठेकेदार कहां से राशि लगाएगा।
निगम अफसर दबे स्वर में कह रहे हैं कि निगम का खजाना खाली हो चुका है, इसलिए अब अगले महीने में ही नए कार्य शुरू किए जाएंगे। बजट की कमी के कारण उपनगर के पार्कों को विकसित किए जाने की योजना, गरीबों के लिए 1200 मकान बनाने की योजना और वार्डों में पाइप लाइन और सीवेज लाइन आदि महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं। उपनगर में करीब 70 करोड़ के कार्य के लिए भूमिपूजन होने हैं।
पार्कों का मामला
कोलार में कई पार्क हैं, इनको विकसित किया जाना है। यह कार्य सबसे पहले हैंडओवर हो चुकी कॉलोनियों में शुरू किया जाएगा। इस कार्य की फाइल की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन बजट की कमी से काम शुरू नहीं हो सका।
गरीबों के लिए मकान
उपनगर में गरीबों के लिए मकान बनाए जाने हैं। इस कार्य के लिए सर्वे किया जा चुका है। यह फाइल बनकर तैयार है, सिर्फ मंजूरी का इंतजार है। यह फाइल अगले वित्तीय वर्ष के लिए पेश होने वाले बजट के कारण रुकी हुई है।
पांच वार्डों की फाइलें अटकीं
क्षेत्र में पांच वार्ड में होने वाले छुटपुट विकास कार्य की करीब एक दर्जन फाइलें फंडिंग की कमी के कारण अटकी हैं। बजट के बाद निपटेंगी फाइलें।
हुजूर एमएलए रामेश्वर शर्मा के मुताबिक, योजनाओं की जो भी फाइलें पेडिंग हैं, उन्हें गंभीरता से आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी काम शुरू हो जाएंगे।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |