Advertisement
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के हज एवं उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के साथ हस्ताक्षरित हज समझौते 2025 का स्वागत किया है। मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत से हज जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हज यात्रियों के लिए बेहतर तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, “मैं इस समझौते का स्वागत करता हूं, जो भारत से हज जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। हमारी सरकार हज यात्रियों के लिए बेहतर तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया, “सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री महामहिम तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के साथ हज समझौते 2025 पर हस्ताक्षर किए गए। हज 2025 के लिए भारत से 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया। हम अपने सभी हज यात्रियों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज यात्रा की व्यापक रूपरेखा को परिभाषित करने वाले हज-2025 के लिए द्विपक्षीय समझौते पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी अरब के हज एवं उमराह मंत्री डॉ. तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के बीच आज जेद्दा में हस्ताक्षर किए गए। द्विपक्षीय बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने हज-2025 की तैयारियों पर चर्चा की और भारतीय हज यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और संतुष्टिदायक हज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
Kolar News
13 January 2025
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|