Advertisement
मध्यप्रदेश शासन की ओर से निर्देशन, अभिनय, पटकथा और गीत लेखन के क्षेत्र में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 2015 व 2016 के लिए पटकथा लेखक रूमी जाफरी और गीतकार योगेश को प्रदान किया जाएगा। सम्मानों के तहत दो लाख रुपए की आयकरमुक्त राशि, सम्मान पट्टिका, शाल व श्रीफल प्रदान किए जाते हैं। कुछ दिनों पहले इन सम्मानों की चयन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। चयन समिति ने सर्वसम्मत निर्णय लेकर दो वर्षों के सम्मानों के लिए पटकथा लेखक रूमी जाफरी व गीतकार योगेश के नाम की अनुशंसा की। रूमी जाफरी तीन दशक से बतौर लेखक सक्रिय हैं। उन्होंने व्यावसायिक रूप से सर्वाधिक सफल फिल्मों का लेखन किया। उनकी फिल्मों में श्रीमान आशिक, वक्त हमारा है, अंजाम, कुली नम्बर वन, साजन चले ससुराल, जुड़वां, हीरो नंबर वन, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी, बड़े मियां छोटे मियां, आ अब लौट चलें, गोलमाल रिटर्न आदि शामिल हैं। गीतकार की श्रेणी में सम्मानित होने वाले योगेश ने पांच दशक में उत्कृष्ट गीतों के माध्यम से हिंदी सिनेमा को माधुर्यपूर्ण रचनात्मक सहभागिता के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |