Video

Advertisement


जम्मू-कश्मीर में अभी भी सामान्य स्थिति पूरी तरह से बहाल नहीं : मुख्यमंत्री
srinagar, Normalcy ,Jammu and Kashmir
श्रीनगर । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी सामान्य स्थिति पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है आतंकी हमले होते रहने के बीच शांति स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर का नाम बदलकर कश्यप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।

 

अब्दुल्ला की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 ने कश्मीर के युवाओं के मन में अलगाववाद के बीज बोए थे और नरेन्द्र मोदी सरकार ने न केवल घाटी में आतंकवाद को खत्म किया है, बल्कि आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को भी खत्म किया है। अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि मैं शाह के बयान पर कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन आज भी कुछ जगहों से हमले होने की खबरें आती हैं। जम्मू-कश्मीर में आज भी सामान्य स्थिति पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है। यह एक प्रक्रिया है और हमें देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है।

 

मुख्यमंत्री ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर का नाम बदलकर कश्यप किया जा रहा है। ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और वैसे भी यह जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति के बिना नहीं हो सकता। बर्फबारी के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयार है। अगर पिछली बार कोई कमी रही होगी तो हम इस बार उसे ठीक कर लेंगे। घाटी में बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल बिजली की स्थिति पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती हो रही है, लेकिन लोगों को तय समय के अनुसार बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जब सिस्टम में कोई समस्या होती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाता है।
Kolar News 3 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.