Advertisement
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में किसी का भी गुंडाराज नहीं चलने देंगे। बीड़ में सरपंच हत्याकांड के आरोपितों की गहन छानबीन की जाएगी और मामले में दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने यहां पत्रकारों को बताया कि आज उन्होंने इस मामले में मृत सरपंच संतोष देशमुख के परिवार वालों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने संतोष देशमुख के परिवार वालों से कहा कि वे चिंता न करें, आरोपित चाहे कितनी ही पहुंच वाला होगा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने बताया कि आज आरोपित ने सरेंडर किया है, उससे पूछताछ की जाएगी और जो सबूत मिलेंगे, उसके हिसाब से आगे भी मामला दर्ज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड आरोपित है। संतोष देशमुख की हत्या के बाद वाल्मीक कराड फरार था लेकिन आज 22 दिन बाद वाल्मीक कराड ने पुणे के सीआईडी दफ्तर में सरेंडर कर दिया। इसके बाद भाजपा विधायक सुरेश धस और विधायक क्षीरसागर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री खुद पत्रकारों के समक्ष आए और उन्होंने इस संदर्भ में सरकार का पक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने पहले ही मामले की जांच सीआईडी को सौंप दिया है और सीआईडी निष्पक्ष जांच कर रही है। इस मामले सभी तरह के सबूतों को खंगाला जाएगा और सबूतों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |