कोलार में पूजी जाएँगी 5001 कन्न्याएँ
शैफाली गुप्ता नवरात्र कि सप्तमी पर इस बार कोलार इलाके में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान कन्या पूजन करेंगे इसका आयोजन सेवा भारती का महावीर मंडल कर रहा हैं | कोलार इलाके के बीजेपी नेता और समाज सेवी ललित चतुर्वेदी , सेवा भारती के सयोंजक रवि गगरानी और लतिका चौहान ने बताया सेवा भारती महावीर मंडल ने 5001 कन्याओं के पूजन का लक्ष्य रखा हैं इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सर्व प्रथम कन्या पूजन करेंगे कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रभारी मंत्री जयंत मलैया करेंगे | समारोह में आर एस एस के शशि भी सेठ मुख्य वक्ता होंगे | कन्या पूजन समारोह मंदाकनी मैदान पर होगा जिसमे जाने मने बिल्डर दिलीप सूर्यवंशी खनिज विकास निगम के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा क्षेत्र के विधायक जितेन्द्र दगा बीजेपी नेता बी एस बाजपेयी सान्ध प्रकाश के प्रधान संपादक भारत पटेल और सागर ग्रुप के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सी आई ग्रुप के मकिल राजेश मालिक मौजूद रहेंगे | (कोलार)