Advertisement
अनूपपुर । जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में शुकुलपुरा में रहने वाली युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर घायल अवस्था में जंगल में ही छोड़ दिया था। युवती अपनी बड़ी मां के यहां से शुक्रवार को घर लौट रही थी, तभी दोपहर में नदी के पास सुनसान जगह में उसे गांव का गोलू उर्फ सुनील पनिका नाम का युवक मिला। पहले गोलू ने फिर उसके दो साथियों ने ज्यादती की। घटना के बाद से पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शनिवार को दो आराेपित युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एक आराेपित की तलाश जारी हैं।
राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े के अनुसार युवती ने बताया कि वह 12 दिसंबर को शुकुलपुरा में रहने वाली बड़ी मां के यहां गई थी। शुक्रवार को घर लौट रही थी, तभी दोपहर में नदी के पास सुनसान जगह में उसे गांव का गोलू उर्फ सुनील पनिका नाम का युवक मिला। पहले गोलू ने फिर उसके दो साथियों ने ज्यादती की।
बताया जाता है कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद युवती को बेहोशी की हालत में जंगल में ही छोड़ दिया था। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने युवती को राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद उसने पुलिस को आपबीती बताई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह सुनील को तो पहचानती है, लेकिन बाकी दो लोग कौन थे, वह नहीं जानती।
नशे का आदी है एक आरोपी
थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि दो संदिग्ध युवकों गोलू उर्फ सुनील पनिका एवं दीपचंद पनिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीं हैं। दोनों दूर के रिस्तें में चाचा -भतीजा लगते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोलू उर्फ सुनील पनिका नशे का आदी है। पूरे दिन नशे में रहता है। अब तक उसका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। गोलू के माता-पिता खेती-किसानी का काम करते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |