Video

Advertisement


बच्चा चोर गिरोह के 6 सदस्‍य पुलिस गिरफ्त में
ratlam,  child thief gang ,arrested by police
रतलाम । थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा अंतर्गत हुसैन टेकरी जावरा पर मेला मैदान में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार की महिला ने तीस नवंबर को चौकी हुसैन टेकरी पर रिपोर्ट लिखाई थी कि कोई अज्ञात बदमाश उसके 1 साल की बच्ची तथा 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गया है। महिला की सूचना पर अपराध क्रमांक 712/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में अपहृत बालक एवं बालिका की सकुशल दस्तियाबी एवं अज्ञात आरोपितों की पतारसी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी केमरे चेक किये गये। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दिखाई दिए संदिग्धो की पहचान कर तलाश करतेहुए राजगढ़ जिले के ब्यावरा से संदेहियो को कब्जे से अपहृत बालक और बालिका को सकुशल दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
 
आरोपीगण बबली पति सलीम निवासी झालावाड़, हनीफ पिता अब्दुल रशीद निवासी झालावाड़, नासरा बी पति फारुख एवं एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा जिनसे पुछताछ करन पर बताया गया कि राशिद पिता शफीक शाह एवं उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालरा पाटन के कहने पर उनके द्वारा हुसैन टेकरी से उक्त दोनो बालक बालिका का अपहरण किया गया था जिसके लिये उन्हे 80 हजार रुपये मिलने थे। राशिद तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर बताया कि अहमदाबाद की मेहजबीन दोनो बच्चो को बेचने हेतु ले जा रहे थे। आरोपिया मेहजबीन को भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।
 
गिरफ्तार आरोपी
1.* बबली पति सलीम खां उम्र 40 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
*2.* नासरा बी पति फारूख उम्र 24 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
*3.* मोहम्मद हनीफ पिता अब्दुल रशीद उम्र 50 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
*4.* राशिद शाह पिता शफीक शाह उम्र 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान
*5.* जुलेखा पति राशिद शाह उम्र 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान
*6.* मेहजबीन बी पति असफाक उम्र 34 साल निवासी मेहसाना गुजरात
Kolar News 5 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.