Advertisement
कोलार पाइप लाइन बिछाने में सीएम की घोषणा आड़े आ रही है। नगर निगम अभी तक पाइप लाइन बिछाने को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सका है। इसके पीछे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की नाराजगी बताई जा रही है। शर्मा का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशा जाए। उधर नगर निगम ने सारी तैयारियां कर ली हैं, इसमें कई बाधाएं हैं। 250 से अधिक दुकान और मकान इसके दायरें में आ रहे हैं। बिजली के खंभे भी शिफ्ट नहीं किए गए। जबकि लाइन बिछाने के लिए सड़क के किनारे पाइप आ चुके हैं। फिलहाल अभी बैठकों और चर्चा का दौर जारी है। बारिश में काम शुरू होने की संभावना कम है। यानि अगले चार-पांच माह तक के लिए यह काम टल जाएगा।
सर्वधर्म पुल से लेकर सर्वधर्म शादी हॉल तक और अनुपम हास्पिटल व नयापुरा तक 10 मीटर के दायरे में पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि कोलार में पानी की पाइप लाइन से लेकर मेन रोड पर कई लोगों ने मकान और दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर रखा है, जिन्हें हटाने में निगम अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर 10 मीटर पाइप लाइन बिछाने के दौरान मेन रोड पर वाहन चालकों को भी दिक्कतें होंगी।
चूनाभट्टी चौराहे से बैरागढ़ चीचली के बीच कोलार पाइप लाइन पर अतिक्रमण है। स्वर्ण जयंती पार्क से सर्वधर्म पुल तक भूमिगत लाइन के नजदीक दुकानें लग रही हैं। यहां आने वाले वाहन पाइप लाइन के ऊपर खड़े किए जा रहे हैं। लाइन पर दबाव पड़ने से उसे क्षति पहुंच सकती है। सर्वधर्म से बैरागढ़ चीचली के बीच कई जगहों पर लाइन पर बिल्डिंग मटेरियल पड़ा रहता है। मगर नगर निगम प्रशासन द्वारा भी कार्रवाई नहीं की जाती है।
करीब पांच माह पहले कर्मश्री संस्था द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोलार में आए दिन जाम से निपटने के लिए सिक्सलेन बनाने की घोषणा की थी। इसका सर्वे भी शुरू हो चुका था। मगर बीच में कोलार पाइप लाइन का मामला सामने आ गया।
50 किमी लाइन बनी रोड़ा
कोलार में सर्वधर्म पुल से लेकर बैरागढ़ चीचली तक प्रस्तावित सिक्सलेन सड़क के निर्माण के बीच में 50 किमी लंबी कोलार पाइप लाइन बाधा बन रही है। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत मंडल के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पाइप लाइन को शिफ्ट करने वैकल्पिक जगह तलाशें, जिससे नुकसान भी न हो औरलाइन भी बिछाई जा सके।
अपर आयुक्त, नगर निगम एमपी सिंह ने कहा कोलार पाइप लाइन बिछाने में कुछ तकनीकी अड़चने हैं। लोकनिर्माण अधिकारियों के साथ चर्चा चल रही है। कुछ फाइनल नहीं है। जो डीपीआर बन चुकी है, उसे बदलना मुश्किल है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |