Advertisement
जबलपुर । कैंट थाना अंतर्गत सदर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में पहुंची महिलाओं ने पुराने जेवर एक्सचेंज करने के बदले नए जेवर लिए और रफूचक्कर हो गईं। दुकान मालिक जब तक कुछ समझ पाये तब तक महिलाएं गायब हो चुकी थीं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर मेन रोड स्थित रूप श्रृंगार ज्वैलर्स में दोपहर को पहुंची महिलाओं ने दुकान मालिक से एक सोने की अंगूठी की मांग की जिसे उन्होंने पसंद कर लिया एवं बदले में दुकानदार को बताया कि कुछ पुराने जेवर रखे हुए हैं जिनको एक्सचेंज करना है।
दुकान मालिक ने जब जेवर को चेक किया तो उसमें बाकायदा मार्का युक्त सील लगी हुई थी। जिसको दुकान मालिक ने कसौटी पर घिस कर देखा एवं उनको अंगूठी के पैसे काट कर बदले बचे हुए पैसे भी दे दिए। जिसे लेकर महिलाएं दुकान से बाहर निकल गयीं। उसके तुरंत बाद दुकान मालिक को शक होने पर तेजाब से जब जेवर चेक किया तो वह नकली पाए गए। आनन फानन में दुकान मालिक ने बाहर निकाल कर महिलाओं की तलाश की परंतु वह कहीं नहीं दिखीं। ज्वेलर्स में ठगी करने वाली महिलाओं का सीसीटीवी वीडियो एवं फुटेज सामने आया है, जिसको लेकर दुकान मालिक कैंट थाने शिकायत करने पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय की शहर की सोने चांदी की दुकानों में पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उक्त महिलाएं कहां की थी यह अभी तक पता नहीं चला परंतु वीडियो फुटेज के बाद उनके शीघ्र पकड़े जाने की संभावना है।
Kolar News
20 November 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|