Advertisement
मुंबई । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी चाैकसी और वाहनाें की जांच के दाैरान काे बुधवार को एक वाहन से 10 हजार किलोग्राम चांदी की ईंटें जब्त की हैं। इसकी कीमत 94 कराेड़ रुपये से अधिक बताई गयी है। धुले की थाने की पुलिस इसकी गहन जांच में जुट गई है।
राज्य के धुले जिला के पुलिस अधिकारियाें ने बताया कि शिरपुर तालुका के थारनेर गांव में आज धुले की एक पुलिस टीम वाहनाें की जांच कर रही थी। इसी दाैरान एक कंटेनर
वाहन से 10 हजार किलाेग्राम चांदी की ईंटे जब्त कीं। इसकी कीमत 94 कराेड़ रुपये अधिक बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार धुले पुलिस स्टेशन की टीम को शहर में बड़े पैमाने में चांदी आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। इसी जांच के बाद उस वाहन में चांदी की ईंटें मिलीं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस बाबत नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने
बताया कि पुलिस ने शिरपुर में एक बड़े कंटेनर से 94.68 कराेड़ रुपये मूल्य की 10 हजार किलाेग्राम की चांदी की ईंटें (सिल्लियां) बरामद की गई हैं।
पुलिस की टीम बरामद हुई चांदी किस लिए लाई गई थी, इसकी जांच में जुट गई है।
गाैरतलब है कि आज पूरे महाराष्ट्र में राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
Kolar News
20 November 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|