Advertisement
धार। धार जिले के महू-नीमच मार्ग पर गुरुवार दाेपहर काे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार काे बुरी तरह से राैंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बाइक सवार काे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इसके बाद दाेनाें वाहनाें में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार की माैत हाे गई। वहीं सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बूझाई और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। जानकारी अनुसार घटना सादलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दाेपहर की है। इसके बाद वह बाइक सवार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया, जिससे बाइक में आग लग गई और इस आग की चपेट में पूरा ट्रक आ गया। सूचना पर फायर फाइटर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को घसीटते ले गया ट्रक आयशर फैक्ट्री का कर्मचारी आकाश पुत्र गोवर्धन (30) महू-नीमच मार्ग पर रांग साइड से बाइक चलाकर फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान वह लेबड़ से सादलपुर जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 06 जीए 9023 से टकराकर गिर गया। बाइक ट्रक में फंसकर रगड़ती हुई आगे 500 मीटर तक आई। इस दौरान रगड़ से चिंगारी उठी और बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने की वजह से ट्रक ने भी आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरा ट्रक जल गया। हादसे में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, उसका चेहरा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक में कॉटन का कपड़ा भरा था, जिसने तेजी से आग पकड़ ली। घटना के तत्काल बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों और फैक्ट्री के लोगों को दी। इसके बाद अस्पताल में शव का पाेस्टमार्टम करवाया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |