Video

Advertisement


तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
hydrabad, 11 coaches ,goods train derail

हैदराबाद । तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में मंगलवार रात लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस वजह से रेलवे परिचालन में बाधित हुआ है।  31 ट्रेनें पूरी तरह और 10 से अधिक को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

 

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों के मुताबिक, राघवपुरम और रामागुंडम के बीच मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। भारतीय रेलवे के एससीआर डिवीजन ने 10 से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। इस समय रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा है।

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें नरसापुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-नागपुर, हैदराबाद-सिरपुर कागजनगर, सिकंदराबाद-कागजनगर, काजीपेट-सिरपुर टाउन, सिरपुर टाउन-करीमनगर, करीमनगर-बोधन, सिरपुर टाउन-भद्राचलम रोड, भद्राचलम रोड-बल्लारशा, बल्लारशा-काजीपेट, यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर,काचीगुडा-नागरसोल, काचीगुडा-करीमनगर, सिकंदराबाद-रामेश्वरम, सिकंदराबाद-तिरुपति, आदिलाबाद-परली, अकोला-पूर्णा, आदिलाबाद-नांदेड़, निज़ामाबाद-काचीगुडा, गुंतकल्लू-बोधन ट्रेन हैं।

 

Kolar News 13 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.