Advertisement
रतलाम । जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात खेत पर साे रहे किसान की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह किसान का शव पलंग के पास नीचे पड़ा मिला, उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। यहां पास में एक बड़ा पत्थर और शराब की बोलतें भी मिली हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि सिर पर पत्थर मारकर उनकी हत्या की गई है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम दिवेल में खेत पर सो रहे किसान 47 वर्षीय हिम्मत सिंह देवड़ा की हत्या हो गई। वारदात को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया, जब वह अपने खेत में साेए हुए थे। शनिवार सुबह उनके बड़े भाई कमल सिंह खेत पर पहुंचे तो अमर सिंह को पलंग के नीचे मृत अवस्था में देखा इसके बाद उन्होंने स्वजन व पुलिस को सूचना दी। सैलाना थाने की धामनोद पुलिस चौकी के प्रभारी आनंद बागवान दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। माैके पर शराब की बाेतलें मिली है, जिससे माना जा रहा है कि हत्यारे ने वहां शराब पी और उसके बाद उनकी हत्या की होगी। सूचना पाकर सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल व एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अतुल मित्तल आदि पर घटना स्तर पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने शव और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मौके डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |