Advertisement
राजगढ़ । जिला अस्पताल में चाैकी पदस्थ एएसआई के साथ चार बदमाशों ने बाल खींचकर मारपीट कर दी साथ ही उसे घसीटकर चिकित्सक के चेंबर से बाहर ले गए, जिसका सीसीटीव्ही. वीडियो सामने आया है। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और तात्कालिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात जिला अस्पताल में ड्यूटी डाॅक्टर अमरसिंह धारवे के चेंबर में चार बदमाश घुसे और बदसलूकी करने लगे तभी वहीं बैठे अस्पताल में पदस्थ एएएआई जेलसिंह ने युवकों को बदसलूकी करने से रोका और कहा कि है यह चिकित्सक है। गुस्साए बदमाशों ने बाल खींचकर एएसआई जेलसिंह के साथ मारपीट शुरु कर दी। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने एएसआई जेलसिंह की शिकायत पर राजगढ़ निवासी अश्विन उर्फ भूरु सोनी, हरीश गिरी उर्फ गोलू, संजीव त्रिपाठी उर्फ सानू और दीपेन्द्रसिंह के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा और लूट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। बताया गया है कि बदमाशों ने एएसआई के साथ बाल खींचकर मारपीट की साथ ही जेब में रखे उसके पर्स से एक हजार रुपए छीने और मोबाइल जमीन पर फैंककर तोड़ दिया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |