Video

Advertisement


दो गुटो में आग तापने से शुरू हुआ विवाद पहुंचा खूनी संघर्ष तक
anuppur,   dispute started,bloody conflict

अनूपपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताराडांड में भरिया एवं मुस्लिम परिवारों के बीच आग तापने को लेकर हुए विवाद शुरू हुआ। जहां दोनो गुट जा भिड़े, जिसमें दोनो पक्षों के कई लोग घायल हुए थे, सूचना पर पुलिस ने भरिया परिवार के 4 लोगो सहित अन्य एवं मुस्लिम परिवार के तीन लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। जिसके बाद मुस्लिमों ने आधी रात लगभग 1.30 बजे भरिया परिवार के घरों में घुसकर घर में रखे सामानों की जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए मारपीट किया। जिस पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी साबिर खान, वाहिद खान, शाहिद, बिलाल, गोलू उर्फ अरवाज, मो. फैज एवं मो. आरिफ सभी निवासी बैरहनीटोला ताराडांड के खिलाफ धारा 331(6), 296, 351(3), 324(4) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहिद अली पिता जमुरुद्दीन अली उम्र 24 वर्ष, शाहिल, शाबिर एवं फैज को गिरफ्तार किया गया, वहीं 3 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे है।

 

यह है मामला

दो गुटो में हुए विवाद पर दोनो पक्षों ने एक दूसरे की शिकायत दर्ज करवाई, जहां 2 नवम्बर को वाहिद खान ने शिकायत दर्ज करवाई कि 1 नवम्बर की शाम लगभग 7.30 बजे घर के पास राजन, गोलू भरिया व संजय चौधरी के साथ आग ताप रहे थे, जहां राजन भरिया ने अरबाज खान के ऊपर अचानक आग फेंक दिया, जिस बात को लेकर आपस में दोनो लोगो के बीच विवाद हो गया , तो कुछ लोगो के समझाईश के बाद वे अपने-अपने घर चले गये। 2 नवम्बर की शाम 7 बजे के लगभग अपने साथ संजय चौधरी, ललई चौधरी के साथ जमुड़ी से सामान लेकर वापस घर के पास पहुंचा तो राजा भरिया, राहुल भरिया, राजन भरिया ने कल की बात को लेकर मेरे पिता के साथ अपशब्दो का प्रयोग कर रहे थे, पिता द्वारा मना करने पर राजा भरिया ने मेरे पिता के सिर पर टांगी से हमला कर दिया और राहुल भरिया ने भी मारपीट करने लगा तब मै और अब्दुल कादिर ने बीच बचाव किया गया, इस बीच डिप्टी उर्फ दिनेश भरिया और उसके साथ अन्य लोग भी आ गये और हम लोगो के साथ मारपीट करने लगे, इस बीच आसपास के कुछ लोग आ गये और बीच बचाव किए। जिस पर पुलिस ने राजा भरिया, रहुल भरिया, राजन भरिया, डिप्टी उर्फ दिनेश भरिया सहित अन्य के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351 (2) एवं 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया, वहीं दूसरे पक्ष से राजा भरिया पिता प्रेम भरिया ने शिकायत दर्ज करवाई कि 2 नवम्बर की शाम लगभग 6 बजे मै अपने घर में अपनी मॉ वा बहन के साथ पूजा पाठ कर रहा था, तभी मेरे बड़े पापा रामकृत भरिया का फोन आया और बोले की मै और राहुल व राजन भरिया तीनों लोगो गांव की तरफ से घूमकर अपने घर आ रहे थे तब हम लोगो को देखकर वाहिद खान अपशब्दो का प्रयोग कर रहा था, तब मै और मेरी मॉ और बहन तीन लोगो स्कूल के पास पहुंचे, जहां वाहिद खान और महाजन व कादिर खान तीनों लोग खड़े थे, जिन्हे गाली देने से मना करने पर वाहिद खान डंडे से मेरे सिर पर मार दिया, जिससे मै लहुलुहान हो गया इस बीच मेरी मॉ और मेरी बहन बीच बचाव करने लगी तब वाहिद, जमेरूद्दीन तथा कादिर खान ने मिलकर हम सबको डंडे वा हाथ मुक्का से मारने लगे, जहां हल्ला मचाने पर मेरे मेरे बड़े पिता रामकृत, राहुल वा राजन भरिया बीच बचाव किए। जहां शिकायत पर पुलिस ने वाहिद खान, जमेरूद्दीन वा कादिर खान के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351 (2) एवं 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

मुस्लिम परिवार ने आधी रात घर में घुसकर की मारपीट

कोतवाली थाने में दोनो पक्षों के विरूद्ध दर्ज मामले के बाद 3 नवम्बर की रात लगभग 1.30 बजे जब भरिया परिवार अपने घर में सो रहा था, तभी मुस्लिम परिवार के चार लोग भरिया परिवार के घर के पास पहुंचकर तोडफ़ोड़ करने लगे। जिसके बाद भरिया परिवार घर से भाग कर धान के खेत में घुस गये, तभी हमारे घर का दरवाजा तोडक़र घर में रखे सामानों को तोडफ़ोड़ करने लगे। इस बीच रामकिरत भरिया के घर की शीट तोडक़र के कमरे के सामान का भी तोडफ़ोड़ किया गया। जहां रामजनम भरिया पिता स्व. रामनाथ भरिया की शिकायत पर पुलिस ने साबिर खान, वाहिद खान, शहिद, बिलाल, गोलू उर्फ अरवाज, मो. फैज एवं मो. आरिफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बाउंड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है।

Kolar News 4 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.