Advertisement
नई दिल्ली । गिटहब के सीईओ थॉमस डोमके के भारत में तेजी से बढ़ते डेवलपर समुदाय संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जब बात नवाचार और प्रौद्योगिकी की आती है तो भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ हैं।
मोदी ने नवाचार और प्रौद्योगिकी में उपलब्धियों के लिए देश के युवाओं की सराहना की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “जब नवाचार और प्रौद्योगिकी की बात आती है तो भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ में से हैं!”
इससे पहले गिटहब के सीईओ थॉमस डोमके ने देशों के बीच "सबसे तेजी से बढ़ती डेवलपर आबादी" के लिए भारत की प्रशंसा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में डोमके ने कहा, “बेशक, मुझे भारत के प्रति कुछ प्यार दिखाना होगा। अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती डेवलपर आबादी के साथ वैश्विक तकनीकी दिग्गज के रूप में भारत का उदय अपरिहार्य है।”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “भारत के डेवलपर्स एक कदम और आगे बढ़ गए हैं: वे एआई बनाने के लिए तेजी से एआई का उपयोग कर रहे हैं। सार्वजनिक जनरेटिव एआई परियोजनाओं में योगदान देने वालों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भारत में है। इससे यह संभावना और भी बढ़ जाती है कि अगली महान एआई बहुराष्ट्रीय कंपनी महाद्वीप पर ही पैदा होगी।”
Kolar News
30 October 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|