Advertisement
राजगढ़ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायणसिंह पंवार ने बुधवार को रुप चतुर्दशी के अवसर पर ब्यावरा नगर के पीपल चौराहा से स्थानीय कारीगर से मिट्टी के दीपक व अन्य सामाग्री खरीदी और यूपीआई के माध्यम से डिजीटल पेमेंट किया। इस दौरान राज्यमंत्री पंवार ने वोकल फाॅर लोकल के लिए आमजनों को प्रेरित किया साथ ही उन्होंने नगर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देशवासियों में स्वदेशी की भावना जागृत हुई है, स्थानीय कलाकार व हस्तशिल्पियों को बढ़ावा और आर्थिक संबल देना ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फाॅर लोकल आव्हान का मूल मंत्र है। स्थानीय कारीगरों से सामान खरीदने पर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। वोकल फाॅर लोकल की भावना त्योहारों तक ही सीमित नही होना चाहिए बल्कि यह जीवन की सभी आवश्यकताओं के लिए अपनाई जानी चाहिए।
उन्होंने आव्हान किया कि दीपावली पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करें। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा,भाजपा नेता राजू यादव,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गिर्राज लववंशी, पार्षद पप्पू राठौर, रामबाबू प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Kolar News
30 October 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|