Advertisement
राजगढ़ । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर क्षेत्र से चोरी गई तीन बाइकों को जब्त किया है साथ ही मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए है।
थानाप्रभारी एसएस.चैहान ने बुधवार को बताया कि विगत माह में क्षेत्र से चोरी गई बाइकों के संबंध में मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुकेश (24) पुत्र भूराजी भील निवासी पाटन जिला गुना, पर्वतसिंह (40) पुत्र सिंगाजी भील निवासी बोरखेड़ी जिला गुना और राधेश्याम (28)पुत्र चैसरलाल भील निवासी ताजपुर जिला विदिशा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर क्षेत्र से चोरी गई तीन बाइकें जब्त की है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एसएस.चैहान, एसआई जगदीश गोयल, अभयसिंह, एएसआई मनोहर साहू, प्रआर.दीपक यादव, आर.सुनील मीना, धर्मेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |