Advertisement
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस के शहर कजान पहुंचे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज दोपहर बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर पहले रूस के कज़ान पहुंचे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, "न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना" विषय पर आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। यह शिखर सम्मेलन ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा वे चीन और रूस के राष्ट्रपति सहित अन्य नेताओं से द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |