Advertisement
नई दिल्ली । विमानन क्षेत्र में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में शनिवार को एक बार फिर 10 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी की खबरों ने यात्रियों और प्रशासन में दहशत फैला दी। इनमें पांच इंडिगो और पांच अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट शामिल हैं। विमानों में लगातार बम मिलने की खबर को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें से 5 फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की थीं। इनमें तीन विमान सुरक्षित उतर चुकी हैं, जबकि दो अब भी आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत हवा में हैं। अकासा एयर के प्रवक्ता ने भी बयान जारी कर कहा कि एयरलाइंस की कुछ उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट मिले हैं। विस्तारा एयरलाइंस की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 18 अक्टूबर को धमकी मिली, जिसमें से एक फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट करना पड़ा।
पिछले 48 घंटों में 211 यात्रियों को नई दिल्ली से शिकागो लेकर जाने वाले एयर इंडिया के विमान सहित 11 उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को विभिन्न हवाई अड्डों पर विशेष आतंकवाद-रोधी अभ्यास करने पड़े। हालांकि, एक्स पोस्ट के जरिए पिछले 24 घंटे में बम रखने की 7 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तीन धमकियां मिलीं थी, बाद में ये संदेश फ़र्जी निकले।
उल्लेखनीय है कि फ्लाइटों को बम की धमकियां मिलने का खामियाजा एयरलाइन कंपनियों को भुगतना पड़ा रहा है। एक एयरलाइंस करोड़ों रुपये का नुकसान उठा रही है। पिछले 7 दिन में लगभग 40 फ्लाइटों को धमकी मिल चुकी है, लेकिन धमकियां देने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |