Advertisement
नई दिल्ली । वाल्मीकि जयंती पर गुरुवार को वाल्मीकि समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राहुल को अंगवस्त्र, पगड़ी और महर्षि वाल्मीकि का एक तैल चित्र भेंट किया। इसके पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके द्वारा रचित 'रामायण' के आदर्शों का स्मरण किया।
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पुजारी से बातचीत भी की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |